नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से अभी राहत है ।वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसके दिए जख्मों को भरने में लगे हुए हैं।योगी सरकार ने इसी क्रम में अनाथ बच्चों के पालन पोषण के बाद अब कोरोनावायरस के दौरान अनाथ हुई युवतियों की शादी कराने का फैसला भी लिया है ।
योगी सरकार इसी क्रम में बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-19 के कारण अनाथ हुई युवतीयों की शादी के लिए एक लाख एक हजार रुपये जिला प्रोबेशन के माध्यम से देगी।
जिले में सभी युवतियों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इसका फायदा सिर्फ उन्हें युवतियों को मिलेगा जिनके माता पिता की मौत कोरोनावायरस हो गई हो, और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है हो ।
योगी सरकार की यह पहल काफी सराहनीय है। इससे उन बच्चों को काफी मदद मिलेगी।
इससे पहले योगी सरकार ने इनके पालन पोषण शिक्षा चिकित्सा की जिम्मेदारी ली थी अब वो शादी के वर की आयु 21 और वधू की आयु 18 से कम नहीं होने चाहिए।
इसमें आवेदन के लिए लाभार्थी व अभिभावक की फोटो सहित पूर्ण आवेदन पत्र माता-पिता या वैध संरक्षण का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध होना चाहिए