यूपी में भाजपा की शानदार जीत से प्रत्याशी से लेकर कार्यकर्ता सभी भाजपाइयों में खुशी की लहर है। भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) और निर्दलियों ने भी करीब 70 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है। 14 जिलों में सपा का खाता भी नहीं खुला, वहां पर सभी क्षेत्र पंचायतों में भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं।

इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तरीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा को मिली जीत योगी सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं की जीत है। 

पीएम मोदी ने शनिवार शाम ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी भाजपा अपना परचम लहराया है। योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को लाभ मिला है वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी है।

सीएम योगी ने भी पीएम मोदी को जीत का श्रेय देते हुए ट्वीट कर कहा कि आपकी शुभकामनाओं हेतु, हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी। प्रदेश में क्षेत्र पंचायतों अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार विजय आपकी लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल, संगठन के कुशल मार्गदर्शन व प्रदेश सरकार के जनहितकारी कार्यों का सुफल है सभी प्रदेशवासीयों को बधाई। 

पीएम मोदी के अलावा, यूपी में भाजपा की शानदार जीत पर सीएम योगी को गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा   नें भी ट्वीट कर जीत की बधाई दी है।