मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा दिसंबर तक गोरखपुर- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।
यदि जरूरत पड़े तो श्रमिकों की संख्या भी बढ़ाई जाए लेकिन अब डेडलाइन किसी भी हालत में नहीं बढ़ाई जाएगी।निर्धारित अवधि में सभी विकास परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
जिले में 11 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की।
सीएम ने अगस्त तक गोरखपुर निचलौल मार्ग को पूरा करने का निर्देश दिया।
जेल बाईपास रोड एवं नौसढ़-पैडलेगंज रोड का काम तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया. जंगल कौड़िया में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय एवं स्टेडियम का निर्माण सितंबर महीने तक पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि उसका उद्घाटन समय से हो जाए।
बैठक के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )के बचे अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में डीएम विजय किरन आनंद, जीडीए के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा पवन अग्रवाल आदि और भी अधिकारी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )के बचे अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
एम्स का लोकार्पण अक्टूबर महीने में कराया जाएगा।मैन पावर को बढ़ाने की जरूरत है तो बढ़ाए एम्स के निर्माण कार्य को तेजी से बढ़ाने के लिए। लेकिन उसके लोकार्पण के लिए अक्टूबर तक उसे पूर्ण रूप से तैयार कर दिया जाए।
अनियमितता टीकाकरण में नहीं होनी चाहिए।।

सीएम ने साफ शब्दों में कहा टीकाकरण में अनियमितता नहीं होनी चाहिए। टीकाकरण पूरी तरह से निशुल्क हो ।टीका ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लगाएं। कोरोनावायरस को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन प्लांट की भी समीक्षा की।
इंसेफेलाइटिस के मामले जिस क्षेत्र में आ रहे हैं वह पूरी तरीके से सभी जरूरी उपाय किए जाए।सीएचसी एवं पीएचसी पर इंसेफ्लाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर (ईटीसी) को क्रियाशील करें ताकि हर मरीज को सुविधा मिले किसी को भी परेशानी ना हो और किस शिकायत सुनने को ना मिले ।