नई दिल्ली: अफगानिस्तान की स्थिति पर तत्काल बातचीत के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वो मंगलवार को सात देशों के समूह (जी-7)के नेताओं की एक बैठक बुलाएंगे। अफगानिस्तान के हालात पर एएनआइ के मुताबिक जानसन ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान में मानवीय मदद संयुक्त राष्ट्र को उसके भविष्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में जॉनसन ने कहा, ये सबसे महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोगों को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित करने, मानवीय संकट को रोकने और इसके पहले 20 वर्षों की मेहनत को सुरक्षित करने के लिए अफगान लोगों का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करें।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक वाशिंगटन में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा जी-7 की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिरकत करेंगे। इस साल ब्रिटेन जी-7 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। इस समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं।
अफगानिस्तान में नई सरकार की घोषणा करने वाला है तालिबान
तालिबान ने रविवार को कहा कि वो जल्द ही अफगानिस्तान में एक नई सरकार के गठन की घोषणा करेगा। बता दें कि काबुल पर कब्जा करने के एक हफ्ते बाद ही उसने ऐसा कहा ।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि हमारी अफगान राजनीतिक नेताओं के साथ एक नई सरकार बनाने पे बातचीत चल रही है। एक नई सरकार की घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी। जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा हमारे राजनीतिक अधिकारियों ने यहां काबुल में नेताओं से मुलाकात की।
जबीहुल्ला मुजाहिद का कहना है कि उनके विचार काफी महत्वपूर्ण हैं और चर्चा इस बारे में चल रही है कि नई सरकार घोषणा जल्द से जल्द की जाए।
तालिबान ने राजधानी काबुल समेत अफगानिस्तान के सभी प्रमुख कस्बों और शहरों पर कब्जा कर लिया है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दो दशक बाद अमेरिका ने अपनी सेना को अफगानिस्तान से वापस बुला लिया है।
0 Comments