Site icon UNN Live

भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे आकर्षक मैन्‍यूफैक्‍चरिंग हब

नई दिल्ली:भारत दुनिया का दूसरा सबसे आकर्षक मैन्‍यूफैक्‍चरिंग हब बन गया है अमेरिका को पछाड़कर ।ये जानकारी रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड ने दी है। भारत का आकर्षण मुख्य रूप से लागत के मोर्चे पर दक्षता की वजह से विनिर्माण केंद्र के रूप में बढ़ा है।वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक-2021 में चीन पहले स्थान पर कायम है कुशमैन एंड वेकफील्ड ने कहा।

47 देशों में से वैश्विक विनिर्माण के लिए आकर्षक या लाभ वाले गंतव्यों का आकलन करता है सूचकांक यूरोप, द अमेरिकाज तथा एशिया-प्रशांत (एपीएसी) के।चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है सबसे अधिक मांग वाले विनिर्माण गंतव्यों में ।
इस सूची में अमेरिका तीसरे, कनाडा चौथे, चेक गणराज्य पांचवें, इंडोनेशिया छठे, लिथुआनिया सातवें, थाइलैंड आठवें, मलेशिया नौवें और पोलैंड दसवें स्थान पर है। पिछले साल की रिपोर्ट में अमेरिका दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर था।

अमेरिका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की तुलना में विनिर्माता भारत में रुचि दिखा रहे हैं। भारत का आकर्षण परिचालन की परिस्थतियों तथा लागत दक्षता की वजह से विनिर्माण गंतव्य के रूप में हैं।आउटसोर्सिंग की जरूरतों को भारत ने सफलतापूर्वक पूरा किया है। भारत की रैंकिंग में इससे सालाना आधार पर सुधार हुआ है।

Author

Exit mobile version