दिल्ली- एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को चिलमिलाती धूप और तपिश के कारण गर्मी का सितम जारी था। धूप की चुभन लोगो में पसीने के रूप में निकल रही थी। ऐसे में कल का अधिकतम तापमान 36.0 जबकि न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस था।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है जबकि सोमवार से बुधवार तक मध्यम बारिश की संभावना है। ऐसे में IMD ने ग्रीन और येलो अलर्ट जारी किया है। यानी ग्रीन का अर्थ है ‘ सब ठीक’ जबकि येलो अलर्ट के अंतर्गत ‘ गंभीर रूप से खराब मौसम’ का संकेत होता है।
आपको बता दे की दिल्ली और एनसीआर में मौसम बदलने से लोगों में गर्मी से राहत जताई जा रही है ऐसे में शनिवार से मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट भी दर्ज होगी। आईएमडी का कहना है कि शनिवार को बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है इस दौरान मौसम का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
0 Comments