श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के खिलाफ फकीरे राम मंदिर की खरीद फरोख्त को लेकर अयोध्या के सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है।
दरअसल, राम मंदिर में परकोटा सीधा करने के लिए फकीरे राम मंदिर खरीदा गया था।
जिसे दूसरी जगह बनवाने के लिए ट्रस्ट ने मंदिर को जमीन व पैसे दिए थे।
अब मुकदमा दायर कर यह मांग की जा रही है कि इस मंदिर को तोड़ा न जाए और साथ ही यहां भगवान की राग-भोग आरती पहले के तरह संचालित रहे।
बता दें कि यह मुकदमा शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती की तरफ से दायर किया गया है।
इस मुकदमे में फकीरे राम मंदिर के महंत रघुवर शरण, सदस्य राम किशोर सिंह के साथ- साथ मंदिर पर दावा करने वाले कृपा शंकर दास, फकीरे राम मंदिर को खरीदने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को इसमें पार्टी बनाया गया है।
चंपत राय के खिलाफ ममाला दर्ज करने में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से न्यायालय में अधिवक्ता रणजीत लाल वर्मा और तरुणजीत लाल वर्मा ने अपील की थी।
आपको बता दें कि इससे पहले भी राम मंदिर मामले को लेकर चंपत राय पर आरोप लगे है।
0 Comments