नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों मुलाकात की थी। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर बात की थी। खिलाड़ियों ने उनके साथ अपना अनुभव भी साझा किया।
पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव को ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ पीएम का ये व्यवहार काफी भा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कपिल देव ने ट्विटर पर जमकर तारीफ की ट्वीट में कपिल देव ने लिखा कि आपका संवादओलंपियनों के साथ देखा और बहुत अच्छा लगा।
हर खिलाड़ी के साथ ही तालमेल बिठाएगा । आपने आज समूचे खेल जगत के दिल को जीत लिया हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपिल देव के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा आपका शुक्रिया इन शब्दों के लिए।
सभी खेल प्रेमियों के लिए आप प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। भारतीय खेल आने वाले समय में नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हम सभी को मिलकर काम करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा
0 Comments