2 रुपए का सिक्का आपको बना सकता है लखपति, जानिए कैसे?

by | 23 Aug 2021, 08:05

नई दिल्ली : क्या आपको पहले के जमाने के सिक्कों को जमा करने का शौक है, तो आप खुश हो जाइये। आपका ये शौक आपको लखपति बना सकता है।ऑनलाइन मार्केट में अब पुराने सिक्के, दुर्लभ नोट, बंद हो चुकी करेंसी, स्पेशल नोट व सिक्कों की खूब डिमांड रहती है।

आपकी तरह ही सिक्कों को इकठ्ठा करने के शौकीन लोग इन पुराने और अनोखे सिक्कों-नोटों के लिए भारी रकम देने को तैयार रहते हैं।आपके ये शौक आपको लखपति बना सकता है।ऑनलाइन मार्केट में पुराने सिक्के, दुर्लभ नोट, बंद हो चुकी करेंसी, स्पेशल नोट व सिक्कों की खूब डिमांड रहती है।

सिक्कों को इकठ्ठा करने के शौकीन लोग आपकी तरह ही इन पुराने और अनोखे सिक्कों-नोटों के लिए भारी रकम देने को तैयार रहते हैं। 2 रूपये का ये सिक्का आपको 5 लाख रुपये तक दिला सकता है,आप घर बैठे- बैठे लखपति बन सकते हैं।

ऐसा क्या है खास इन सिक्कों में जो दिलाएगा आपको लाखों की रकम?

जिसके पीछे राष्ट्रीय ध्वज है 1994 में जारी किया गया 2 रुपये का ये सिक्का आपके पास है तो Quickr वेबसाइट पर ये सिक्का आपको 5 लाख रुपये तक दिला सकता हैं।
क्वीन विक्टोरिया के1 रुपये के सिल्वर कॉइन आजादी से पहले का उसकी कीमत 2 लाख रुपए है। 1918 के जॉर्ज वी किंग एम्परर ब्रिटिश कॉइन की कीमत 9 लाख रुपये तक लगाई गई हैं।

आप कैसे बेच पाएंगे अपना ₹2 का सिक्का?


अगर आपके पास इस तरह का कोई भी सिक्का है तो सबसे पहले आपको उसे बेचने के लिए Quickr.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा,आप इसके बाद वेबसाइट पर लॉग इन करें।एक लिस्ट अपने सिक्कों के लिए तैयार करें।वेबसाइट पर उनकी तस्वीरें क्लिक करके अप्लोड करें।अब जो भी सिक्के को खरीदना चाहेगा वह आपसे कांटेक्ट करेगा ।सेलर के पास मोलभाव करने का विकल्प रहता है।

फ्रॉड करने वालों से हो जाएं सावधान:

पुराने नोटों और सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री और खरीद के संबंध में एक चेतावनी संदेश भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जारी की थी। कुछ लोग धोखाधड़ी के लिए ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ का नाम/ चिन्ह का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं।पुराने सिक्के और नोटों की खरीद व बिक्री से संबंधित लेनदेन पर लोगो से शुल्क/कमीशन/ टैक्स की मांग कर रहे हैं। धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने कीअपीलआरबीआई ने भी की।

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *