पीएम मोदी से नेताओं की मुलाकात, जल्द मांगे पूरी होने की उम्मीद

by | 23 Aug 2021, 1:42:pm

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जातीय जनगणना की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। जातीय जनगणना को लेकर हुई इस बैठक में 10 दलों के नेता पहुंचे थे।

पीएम मोदी और नेताओं के बीच क्या हुईं बातें?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, “जातिगत जनगणना में बिहार की सभी पार्टियों का एक मत है और हम सभी ने प्रधानमंत्री से जातिगत जनगणना की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सभी बातों को ध्यान से सुना, पीएम मोदी के साथ जनणना होने के बाद उचित निर्णय लेने पर भी चर्चा हुई”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद RJD नेता तेजस्वी ने कहा कि, “राष्ट्रहित के लिए बिहार की 10 पार्टियों के लोग एक साथ आए. मंडल कमीशन की वजह से पता चला देश में हजारों जातियां मौजूद हैं.”

तेजस्वी यादव ने कहा कि, “देश में जब पेड़ और जानवरों की गिनतियां हो सकती हैं तो जातियों की क्यों नहीं? सरकार के पास आंकड़े नहीं हैं और हम सबने विधानसभा में दो बार प्रस्ताव पारित किया. अगर धर्म पर सेन्सस है तो जाति पर क्यों नहीं?”

प्रधानमंत्री मोदी से 11 नेताओं की मुलाकात

1) JDU: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी

2) RJD: नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव

3) कांग्रेस: विधायक अजित शर्मा

4) भाकपा माले: महबूब आलम

5) AIMIM: अख्तरुल इमाम

6) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

7). VIP: मुकेश साहनी

8) CPI: सूर्यकांत पासवान

9) CPM: अजय कुमार

10) BJP: जनक राम

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment