नई दिल्ली: कक्षा 9 से 12 तक उत्तर प्रदेश में सभी माध्यमिक कॉलेज और डिग्री कॉलेज 16 अगस्त से खुलने जा रहे हैं। इसके लिए पिछले दिनों गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि बुधवार को कि अभी सभी शिक्षण संस्थानों में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू की जाए।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार राज्य स्तरीय समिति के दिशा निर्देशों का सभी शिक्षण संस्थान जरूर पालन करें। दो पाली में कक्षाएं चले और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाए।
बुधवार को सीएम योगी ने टीम ने की बैठक में कहा कि विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के कक्षाओं में बेसिक शिक्षा परिषद की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
1 सितंबर से इन विद्यालयों में स्थिति का आकलन करते हुए पढ़ाई शुरू की जा सकती है।
स्वतंत्रता दिवस के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माध्यमिक उच्च प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू हो रही है। टीकाकरण का शिविर स्कूल, कॉलेज विश्वविद्यालय में 18 वर्ष से अधिक विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए लगाया जाए।टीकाकरण का शिविर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी शिक्षकों और कर्मियों के लिए आयोजित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने के लिए पिछले दिनों गाइडलाइन जारी कर दी गई है।उत्तर प्रदेश के सभी वार्डों के कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक कॉलेज में 16 अगस्त से होगी दो पालियों में होगी ।
दोनों पालियों में बच्चे कोविड-19 की वजह से पचास- पचास फीसद विद्यार्थी ही आएंगे ताकि उनके बीच शारीरिक दूरी बनी रहे ,और करोना का खतरा भी ना रहे।
कॉलेजों में पढ़ाई सोमवार से शुक्रवार तक होगी। सैनिटाइजेशन के लिए कॉलेज परिसर में शनिवार को विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। कॉलेज खुलने व पाली खत्म होने के बाद कक्षाओं में सैनिटाइजेशन होगी।
दो पालियों में कक्षा पहले 8:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली में 12:30 से 4:30 में 50-50 फिसत विद्यार्थी आएंगे ।कॉलेजों में सभी चीजों की व्यवस्था की जाए जैसे हैंड वॉश सेनीटाइजर थर्मल स्क्रीनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर की।सभी को मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा शिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थी सब किसी को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने प्रोन्नत छात्र-छात्राओं का अगली कक्षा में प्रवेश और पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 17 अगस्त तय की है।
दिब्यकांत शुक्ला सचिव ने कहा कि कक्षा 6, 7, 8, 9, और कक्षा 11 में प्रोन्नत किए गए अभ्यर्थियों में जो शेष रह गए हैं उनका पंजीकरण करें। 17 अगस्त को रात 12:00 बजे तक पंजीकरण किए जा सकेंगे
0 Comments