दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात की। कोरोना और लॉकडाउन में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद ने गरीबों और अन्य जरूरत मंद लोगों की खूब मदद की और आज भी कर रहे है। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने केजरीवाल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस बैठक में मनीष सिसोदिया, राघव चड्डा संग करण गिलोहत्रा भी शामिल थे।

आपको बता दे कि वार्तालाप के दौरान सोनू सूद से राजनीति की बात छेड़ उनसे पूछा गया कि क्या वे पंजाब चुनाव में खड़े होने जा रहे हैं, इसपर केजरीवाल ने तपाक से कहा कि ‘कोई पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं करेगा। (देश के मेंटोर) उससे भी बड़ा मुद्दा है। मुझे लगता है कि इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता।’ परंतु सोनू सूद ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह राजनीति में नहीं आना चाहते है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अभी इसके बारे में विचार नहीं किया है।

दिल्ली सरकार ने सोनू की तारीफ करते हुए सोनू को ब्रैंड एम्बेसडर बनाए जाने की जानकारी दी सीएम केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने कहा है कि वो भी कुछ बच्चों के मेंटोर बनेंगे। आज दिल्ली सरकार ने कहा कि यह देश के मेंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया जबकि देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है।अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा।’

देश के मसीहा कहलाए जाने वाले सोनू सूद से मुख्यमंत्री की मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है और राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। बता दे कि सोनू सूद पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले है ऐसे में यदि सोनू आम आदमी पार्टी से जुड़ते है और आप की सरकार आती है तो सोनू सूद को सीएम भी बनाया जा सकता है।