कोरोना अपडेट: कोरोना पर योगी की जीत, यूपी के 38 जिलों में एक भी कोरोना केस नहीं

by | 16 Jul 2021, 8:06:pm

उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना महामारी की पकड़ ढीली हो रही है।

यूपी के अधिकांश जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस भी न के बराबर मिल रहे हैं। 

वहीं यूपी के अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती जिले कोरोना वायरसस से मुक्त हो गए हैं।

यहां बीते 24 घंटे में एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया

जबकि 36 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 10 से कम रही। 

कोरोना को लेकर योगी ने दिए निर्देश 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों की हुई बैठक में हालात की समीक्षा की गई। 

एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है,

इसलिए इस संबंध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॅाल के नियमों का सख्ती से पालन कराएं

और कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी रूप से जारी रखा जाए।

कम हुए कोरोना केस

आपको बता दें कि बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 88 नए मामले प्रकाश में आये हैं। 

इस अवधि में 140 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। वर्तमान में राज्य में महज 1,339 

उपचाराधीन मरीज हैं। 

प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री को सूचित किया गया कि गत 24 घंटे के दौरान 

कुल 2,60,581 नमूनों की जांच की गई। 

इस प्रकार राज्य में अब तक कुल 6,18,53,252 नमूनों की जांच हो चुकी है। 

प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर  98.6 प्रतिशत हो गई है।

38 जिले हुए कोरोना मुक्त 

बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद अलीगढ़, हाथरस, कासगंज,

ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती अब कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

वहीं  पिछले कुछ दिनों से 38 जनपदों में कोरोना से संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया है,

जबकि 36 जनपदों में इकाई अंक में नए संक्रमित मिले। 

कोरोना जांच बढ़ाने के दिए निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर काफी अधिक है। 

जिसे गंभीरता से लेते हुए, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे तथा बस स्टेशन पर रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए। 

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 नियमावली बनायी जाए

और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाएं और  उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment