हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है ।अपने चेहरे की देखरेख में महिलाएं कोई भी कसर नहीं छोड़ती।इसके बावजूद भी मगर कुछ महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल आ ही जाते हैं ,जो कि उनकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं।
चेहरे पर बाल आने के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं,मगर कुछ महिलाओं को अपर लिप्स और गाल के साइड में छोटे-छोटे बाल उगने की समस्या होती ही है ,जो कि ये बिल्कुल आम बात है। आपको बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट वहेयर रिमूवल क्रीम मिल ही जाएंगे। यदि आप बालों को रिमूव करना चाहती हैं तो घरेलू चीजों का जरूर उपाय कर सकती है आप घर ही पर हेयर रिमूवल मास्क तैयार कर सकती हैं।
कैसे करें हेयर रिमूवल मास्क तैयार?

कच्चा दूध आप 2 बड़े चम्मच ले ले
जेलाटीन पाउडर 1 बड़ा चम्मच
1/2 बेकिंग सोडा छोटा चम्मच
एलोवेरा जेल एक बड़ा चम्मच
गुलाब जल 10 ड्रॉप
जरूरत अनुसार गरम पानी
अब जानते हैं इसको बनाने की विधि

एक बाउल में सबसे पहले जेलाटिन पाउडर डाल दें।
इसके बाद एलोवेरा जेल और बेकिंग सोडा डालें
अब आप कच्चा दूध और गुलाब जल मिश्रण में मिलाएं।
जरूरत के अनुसार फिर गर्म पानी मिलाएं।
इस बात का खास ध्यान रखें मिश्रण ज्यादा पतला या ज्यादा गाढ़ा ना हो।