केंद्र सरकार जल्द ला रही है किसानों के लिए नई योजना

by | 18 Aug 2021, 4:09:pm

नई दिल्ली: किसानों के लिए केंद्र सरकार (Central Government) एक के बाद एक योजना ला रही है. सरकार नया कृषि बिल लाने की तैयारी में है किसानों की आय बढ़ाने के लिए ।

सरकार किसानों को एक बड़ा गिफ्ट देने जा रही है कृषि को बड़े बिजनेस का रूप देने के लिए।कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार किसानों को15 लाख रुपये मुहैया कराएगी.

कैसे मिलेंगे आपको 15लाख रुपए

पीएम किसान एफपीओ स्कीम की शुरुआत सरकार ने की हैं। 15 लाख रुपये दिए जाएंगे इस स्कीम के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को।सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाएगी देशभर के किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनानी होगी |

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ।किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में भी काफी आसानी होगी।किसानों को डायरेक्ट लाभ मिले सरकार लगातार इस कोशिश में लगी है।

किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए ही इस स्कीम की शुरुआत की गई हैं।किसानों को इससे किसी दलाल के पास या महाजन के पास नहीं जाना होगा.किसानों को तीन सालों में किस्तों में भुगतान किया जाएगा इस योजना के तहत।6885 करोड़ रुपये सरकार की तरफ से साल 2024 तक खर्च किए जाएंगे.

कैसे करें योजना के लिए अप्लाई

किसानों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ पाने के लिए।रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सरकार ने अभी तक शुरू नहीं की है.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जैसे ही शुरू होती है, आप आवेदन कर सकते हैं.जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा सरकार के मुताबिक ।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment