पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ तेजी से बग़ावत बढ़ती जा रही है। कैप्टन अमरिंदर के विरुद्ध बगावत करने वाले सभी मंत्रियों की देहरादून के प्रभारी हरीश रावत के साथ बैठक चल रही है।कैप्टन के चार मंत्री राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा और चरणजीत सिंह चन्नी हरीश रावत संग बैठक में शामिल है। हरीश रावत संग विधायकों और चारों कैबिनेटों की बैठक जारी है। बैठक में दावा किया गया है की मंत्रियों के साथ 24 विधायक भी शामिल है ।

हरीश रावत संग बैठक के बाद सभी मंत्री सीधा दिल्ली पहुंचेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के महासचिव परगत सिंह चंडीगढ़ देव भी सीधा दिल्ली पहुंचेंगे। इससे पहले बाजवा के घर मंगलवार को मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे सदस्यों की बैठक हुई थी। चुनाव के बीच बढ़ रही मुसीबतों में कांग्रेस सरकार के लिए मुसीबत और बढ़ती जा रही है।

कहा जा रहा है कि सारे नेता कांग्रेस हाईकमान के लिए बदलाव की मांग करेंगे। इनका कहना है कि कांग्रेस सरकार को यदि चुनाव जीतना है तो कैप्टन को बदलना होगा। राजनीति में हो रहे इस बदलाव से पार्टी में मुसीबत बढ़ने की संभावना है।