सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस साल सावन का महीना 25 जुलाई 2021 से शुरू होगा और 22 अगस्त 2021 को समाप्त होगा. इसे श्रावण माह के नाम से भी जाना जाता है. भगवान शिव के भक्तों को इंतेजार रहता है. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का काफी अधिक महत्व होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस सावन के माह में इस बार कितने सोमवार पड़ने जा रहे हैं और इस दौरान व्रत की क्या विधि होगी.

सावन सोमवार की तिथियां 2021
सावन का पहला सोमवार- 26 जुलाई 2021
सावन का दूसरा सोमवार- 02 अगस्त 2021
सावन का तीसरा सोमवार- 09 अगस्त 2021
सावन का चौथा सोमवार- 16 अगस्त 2021
सावन सोमवार व्रत विधि

– सावन सोमवार के दिन जल्दी उठकर स्नान करें.
– शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
– साथ ही माता पार्वती और नंदी को भी गंगाजल या दूध चढ़ाएं.
– पंचामृत से रुद्राभिषेक करें, बेल पत्र अर्पित करें.
– शिवलिंग पर धतूरा, भांग, आलू, चंदन, चावल चढ़ाएं और सभी को तिलक लगाएं.
– प्रसाद के रूप में भगवान शिव को घी शक्कर का भोग लगाएं.
– धूप, दीप से गणेश जी की आरती करें.
– आखिर में भगवान शिव की आरती करें और प्रसाद बांटें
.