नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव का शंखनाद हो चुका है, सभी पार्टियां अपने प्रचार में जुट चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में इस बार चुनावी समीकरण को हल कर पाना किसी भी राजनीतिक पंडित के लिए आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इस बार उत्तर प्रदेश के मैदान में AAP (आम आदमी पार्टी) ने अपना पांव अंगद की तरह जमा दिया है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो सुविधाएं लोगों को दी हैं उससे हर कोई वाकिफ है।
नोएडा और आगरा में तिरंगा संकल्प यात्रा की अपार सफलता के बाद आम आदमी पार्टी प्रभु श्रीराम की नगरी आयोध्या में अपने कदम रखने जा रही है। 14 सितंबर को होने की वाली इस तिरंगा संकल्प यात्रा में लगभग 10 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अयोध्या में अपनी इस तिरंगा यात्रा से आम आदमी पार्टी अपना सियासी संदेश तो देगी ही साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद करेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अजीत श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “AAP जनता के बीच राष्ट्रवाद की अवधारणा के साथ जाएगी और ये बताएगी की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी 24 घंटे बिजली लेने का अधिकार है, उनको ये भी बताएंगे कि उनको कुछ यूनिट बिजली मुफ्त दिलाने का काम तो करेंगे ही साथ ही शिक्षा और चिकित्सा सुविधा भी फ्री में दिलाने का काम करेंगे”।
प्रदेश सचिव अजीत श्रीवास्तव का कहना है कि, “इस तिरंगा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तो शामिल होंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जाने वाले संजय सिंह भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे”।
आपको बता दें कि ये तिरंगा यात्रा गुलाब बाड़ी के मैदान से होते हुए गांधी पार्क तक जाएगी। इतना ही नहीं पार्टी के दोनों दिग्गज नेता हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन भी करेंगे।
अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालने पर बोलते हुए अजीत श्रीवास्ताव ने कहा कि, “भागवना राम सबके हैं और सभी के आराध्य हैं, आम आदमी पार्टी कभी ईश्वर के नाम पर राजनीति नहीं करती है”। बता दें कि 23 सिंतबर तक जनपद में धारा 144 लागू की गई है, तिरंगा यात्रा को निकालने के लिए आम आदमी पार्टी को जिला प्रशासन से अनुमति भी लेनी होगी।