इन चीजों को मिलाकर लगाएं मुल्तानी मिट्टी मिलेगा दाग धब्बों से छुटकारा और चेहरा रहेगा खूबसूरत।

by | 9 Jul 2021, 07:11

बारिश के मौसम में चेहरे पर पिंपल होना आम समस्या है. कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके चेहरे पर पिम्‍पल्‍स की समस्‍या सालों रहती है, जब ठीक होती है तो अपने निशाना छोड़ जाती है. जिन्हें दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन फायदा नहीं मिलता. अगर आप भी अपने चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल के निशान हटाना चाहते हैं तो मुल्‍तानी मिट्टी का प्रयोग करें. 

हम देखते हैं कि कई बार लोगों को यह भी शिकायत आती है कि मुल्‍तानी मिट्टी के प्रयोग के बावजूद उनके चेहरे पर एक्‍ने और पिम्‍पल्‍स जाने का नाम नहीं ले रहे. इसके पीछे मुल्तानी मिट्टी लगाने का गलत तरीका हो सकता है. जिसकी वजह से आफ फायदा उठाने की जगह नुकसान झेल सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी और कपूर से बने पैक को आपको अपने चेहरे पर लगाएं.

कपूर की एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण को ठीक करता है और स्किन को हील करने में मदद करता है. इसके प्रयोग से स्किन में कसाव आता है और त्वचा में झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे दूर होते हैं. आप चाहें तो इस पैक को आप हाथों और पैरों की रंगत निखारने के लिए भी यूज कर सकते हैं|

मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस न डालें

अगर ऐसा करते हैं तो चेहरे पर खुजली हो सकती हैं. ये पिम्पल्स होने का कारण भी बन सकते हैं. इसके साथ ही जब मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं तो उसे पानी से धोएं ना कि सूखने के बाद रगड़कर हटाएं. वहीं मुल्तानी मिट्टी स्किन को ड्राई करता है इसलिए इसे धोने के बाद चेहरे पर मॉश्‍चराइजर जरूर लगाएं.

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *