15 अगस्त के दिन रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ। सीजन 12 के विजेता रहे पवनदीप राजन को इनाम में लग्जरी कार और 25लाख रुपए भी मिले । इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 12 घंटे चला जिसमे गायकों ने आजादी का जश्न मनाते हुए अपने अपने परफॉर्मेंस का आगाज किया। इस बार टॉप 5 की जगह टॉप 6 कंटेस्टेंट फिनाले की रेस में थे इंडियन आइडल में ऐसा पहली बार हुआ था ।
शो के मुख्य कंटेंस्टेट
फिनाले की रेस में 6 कंटेस्टेंट शामिल थे जिसमे शानमुख प्रिया छठे नंबर पर, निहार टोसे पांचवे नंबर पर, मोहम्मद दानिश चौथे और सायली कांबले तीसरे तथा अरूणिता जीत सिर्फ एक कदम की दूरी से दूसरे नंबर पर थी और फाइनल शो के विजेता पवनदीप राजन ने ट्रॉफी अपने नाम की।
फैंस संग अन्य लोगों को किया शुक्रिया अदा
पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल शो की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया तथा इनाम में उन्हें लग्जरी कार के साथ 25 लाख रुपए भी मिले। जीतने के बाद पवनदीप ने अपने दर्शकों और फैंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें वोट किया बता दे की वोटिंग के मामले में राजन अक्सर टॉप पर रहते थे।
दूसरी तरफ ऑडियंस के साथ बैठी पवनदीप की मां भावुक हो गई । फैंस के बाद उन्होंने अपने दोस्तो और साथ रहे फाइनलिस्ट को भी शुक्रिया अदा किया। इसी बीच जज विशाल ददलानी ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार पवनदीप की आवाज को सुना था तभी पवनदीप उन्हें स्टार परफॉर्मर के रूप में नज़र आए थे।
शो के फिनाले में पहुंचे दिग्गज स्टार्स
हिमेश रेशमिया,उदित नारायण, अलका याग्निक, अनु मलिक, सोनू कक्कड़, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबांचिया, जय भानुशाली, द ग्रेट खली, जावेद अली संग सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी इनका हौसला बढ़ाने ग्रैंड फिनाले एपिसोड के लिए शो में पहुंचे।