आज 2 अगस्त यानी सावन का दूसरा सोमवार है ।सावन का महीना भोले बाबा को समर्पित है। मान्यता के अनुसार सावन के महीने में भोले बाबा को बेलपत्र,भांग, धतूरा, दूध और जल चढ़ाने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भोले बाबा की कृपा आप पर बरसती है ।भक्त भोले बाबा से विशेष आशीर्वाद पाने के लिए सोमवार का व्रत भी रखते हैं ।सावन का महीना भोले बाबा की आराधना करने के लिए सबसे उत्तम महीना माना गया है। इस महीने में सच्चे मन से भक्ति करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है ।भोले बाबा की पूजा अर्चना करने से दुख, कष्ट और परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
आज बन रहा है विशेष संयोग।
इस दिन कृष्ण पक्ष की नवमी है, और कृतिका नक्षत्र रहेगा। सावन के दूसरे सोमवार पर विशेष संयोग है ।अगर पौराणिक कथाओं के अनुसार माने तो आज नवमी तिथि की देवी मां दुर्गा है। चंद्र सोमवार के देवता है। सूर्य व शुक्र कृतिका नक्षत्र के स्वामी हैं । ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार के दिन भोले बाबा की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है। चंद्र और सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व है।
पूजा की विधि
सुबह जल्दी उठ जाए स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
अपने घर के मंदिर में दीप जलाए सभी देवी देवता का गंगाजल से अभिषेक करें ।
शिवलिंग पर दूध और गंगा जल चढ़ाएं।
भोले बाबा को पुष्प और बेलपत्र चढ़ाएं।
भोले बाबा की आरती करें और भोग लगाएं भोग सिर्फ सात्विक चीजों का ही लगाया जाता है।
भोले बाबा का अधिक से अधिक ध्यान करें।