नई दिल्ली: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर ट्रेन से यात्रा करने वाली महिलाओं को ट्रेन टिकट में छूट का एलान किया गया है.महिला यात्रियों के लिए कैशबैक का ऑफर (IRCTC Cash Back Offer) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भाई-बहन के त्योहार रक्षा बंधन पर शुरू किया है.

महिलाओं को इस दौरान 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा 15 अगस्त से शुरू हुआ यह ऑफर 24 अगस्त तक चलेगा.24 अगस्त 2021 के बीच दो प्रीमियम ट्रेनों’तेजस’ (Tejas Express) में यात्रा करने वाली सभी महिला यात्रियों को रक्षा बंधन के अवसर पर यात्रा करने पर टिकट में विशेष छूट दी जायेगी।

महिलाओं के लिए केवल 5 प्रतिशत का विशेष कैशबैक ऑफर शुरू किया गया है।दी गयी अवधि के दौरान किये गये ट्रिप के लिए ही लागू होगा कैशबैक ऑफर ।
उन्हें हर बार कैशबैक ऑफर के तहत किराये में छूट दी जायेगी आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) इस दौरान महिलाएं चाहें जितनी बार यात्रा करें। कैशबैक के पैसे उसी खाते में क्रेडिट किये जायेंगे टिकट की बुकिंग जिससे कि गई हैं।

यह कैशबैक ऑफर उन महिला यात्रियों पर भी लागू होगा जिन्होंने ऑफर के लांच होने से पहले इस यात्रा अवधि के लिए टिकट बुक करा लिया था या करा लिया है.