अब बिहार से दिल्ली, बनारस जाना होगा काफी आसान जल्द शुरू होगा नया ब्रिज

by | 19 Aug 2021, 08:04

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार के दिन भोजपुर निरीक्षण के लिए गए जहां उनको रिव्यु के दौरान ये सूचना मिली कि 1 महीने के अंदर दूसरी थ्री लेने निर्माण का कार्य पूरा हो जाने की जानकारी दी गई।

कई अन्य जिलों में भी पुल निर्माण का कार्य पटना के साथ-साथ पूरा हो जाएगा।मुख्यमंत्री ने रिव्यु के दौरान निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

राजधानी के साथ-साथ आरा बक्सर राजमार्ग में स्थित कोईलवर सोन नदी पर पुल निर्माण हो रहा है । दूसरी थ्री लेन पुल का कार्य 1 महीने में पूरा होने की सम्भावना है रिव्यू के दौरान मुख्यमंत्री पुल की रेलिंग तक गए और जल स्तर को देखा।

3 लेन का एक पार्ट पहले से ही प्रारंभ किया जा चुका है इस सिक्स लेन के पुल में ।दूसरा हिस्सा तैयार हो जाने के बाद बिहटा से कोईलवर जाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, दूसरी ओर 3 कोईलवर से बिहटा आने में इस्तेमाल किया जाएगा।पुल के बन जाने से पटना के साथ आरा बक्सर होते हुए वाराणसी और दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा।

ये पुल 150 साल से भी ज्यादा पुराना कोईलवर रेल-सह-सड़क पुल की जगह लेगा और इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुराने पुल का उपयोग केवल रेल के लिए ही किया जाएगा।पुराना पुल बहुत पतला है अक्सर भारी जाम लग जाता है जिसके चलते निर्माण कराया जा रहा है।

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *