दिल्लीः क्राइम ब्रांच की AHTU के ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया और उनकी टीम ने 16 साल की लड़की के लापता होने का मामला सुलझा दिया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उस दरिंदे को भी गिरफ्तार किया है जिसने नाबालिग से पहले दोस्ती फिर मन भरने के बाद उसे एक अधेड़ को बेच दिया। फिलहाल अधेड़ की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
DCP AHTU मोनिका भारद्वाज ने बताया कि, लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी राजीव गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पैसे देकर लड़की को खरीदने वाले आरोपी की तलाश जारी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक 29 मई 2021 को एक लड़की रणहौला इलाके गुमशुदा थी, इसकी जानकारी लोकल पुलिस और AHTU के तेज तर्रार ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया और इंस्पेक्टर अमलेश्वर राय के साथ एक हेड कॉन्सटेबल के साथ लापता लड़की की तलाश शुरू कर दी।
ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया और उनकी टीम को जांच के दौरान पता चला कि लड़की दोस्त के घर जाने की बात कहकर वो अपने घर से निकली थी लेकिन, लड़की अपने दोस्त के यहां पढ़ाई करने नहीं पहुंची।
लड़की के पिता ने उसकी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए किस्तों पर मोबाइल लिया था, जिसमें एक डेटिंग ऐप भी इंस्टॉल था। जांच में पता चला कि लड़की किसी माही नाम की लड़की से बात करती थी, लेकिन जब उस आईडी की जांच की गई तो चौकाने वाला सामने आया।
दरअसल माही का असली नाम राजीव है, जिसे मध्य प्रदेश के भिंड से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दरिंदे ने बताया कि उसने नाबालिग के साथ गलत काम किए और जब मन भर गया तो उसने अपनी नीचता का परिचय देते हुए उस नाबालिग को 50 हजार रुपए में 44 साल के अधेड़ के हाथों बेच दिया।
अधेड़ ने भी नाबालिग के साथ शादी कर ली और जबरन उसके साथ संबंध बनाया। ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया और उनकी टीम उस अधेड़ के घर में रेड मारी और वहां लड़की को बरामद कर लिया। फिलाहल पुलिस उस फरार अधेड़ की बहन से पूछताछ कर रही है।
ACP साहब ऐसे ही पीड़ितों और कानून की सेवा करते रहें, उम्मीद है कि अन्य पुलिसकर्मी भी ACP साहब से सीख लेंगे