WhatsApp Group यूं तो बड़े काम की चीज है पर कभी-कभी इंसान इससे बहुत परेशान हो जाता है ।अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और ऑफिस के लोगों से जुड़े काम के लिए उपयोगी साबित होता है। मगर कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं ।सभी लोगों को ग्रुप में ऐड कर अपने प्रोडक्ट व सर्विस के लिंक भेजते रहते हैं ।कई बार हम जिस ग्रुप में नहीं रहना चाहते हैं वैसे ग्रुप में भी हमें जोड़ दिया जाता है ।इसी तरह हम whatsApp Group से परेशान हो जाते हैं।

आप तय करेंगे अपना ग्रुप।

इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपके व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग में एक ऐसी सेटिंग है जिसके चलते आपकी मर्जी अनुमति के बिना कोई भी आप को इस ग्रुप में जोड़ नहीं पाएगा । इससे आप यह तय करते हैं कि आपको किस ग्रुप में जोड़ना है किस में नहीं। इसमें Default रूप से Everyone Select रहते हैं। यदि आप अपने Setting में बदलाव नहीं करेंगे तो कोई भी आपको ग्रुप में जोड़ सकता है ।तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे करे बदलाव।

कैसे करें अपने Setting में ये बदलाव।

आप यदि इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले अपना Whatsappखोलें और 3 डॉट Menu पर क्लिक करें ।

फिर Setting के दिए गए Option पर Click करें, फिर Account के Section में जाए।

अब आप अपने Privacy विकल्प पर टैप करें फिर Group में जाए ।

आप देखेंगे यहां पहले से Everyone Select होगा आप इसकी जगह My Contact सेलेक्ट करें ।

My Contact का मतलब है सिर्फ आपके Contact लोग के लोग ही आपको इस Group में जोड़ सकते हैं ।