नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के हलियापुर गांव में दो भू-माफियाओं ने आतंक मचा रखा है! विजय प्रताप सिंह और अजय प्रताप सिंह सुपुत्र स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह ने गांव में लगभग 50 परिवार का जीन मुश्किल कर दिया है।

इन दोनों भाईयों ने पहले 150 साल पुरानी आबादी 683-क और को खाता बनवा लिया। इसके बाद दोनों भाईयों ने गरीब परिवार पर जुल्म ढाने की शुरुआत कर दी है। वहीं जमीन की लालच में दोनों भाईयों के द्वारा लगभग 100 साल पुराने रास्ते को भी बंद कर दिया गया है जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

भू-माफिया का आतंक!

इन दोनों भाईयों का रसूख कुछ यूं है कि गरीब परिवार जब भी अपने हक की मांग करने हलियापुर थाने पर जाता है तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता है। जंगली वर्मा के परिवार को सरकारी आवास मिला लेकिन अजय सिंह ने दबंगई दिखाते हुए उनके घर तक गिरवा दिए साथ ही कुछ विधवा औरतों को भी परेशान करने की खबरें भी सामने आईं हैं।

गरीबों के उजड़े आशियाने

बता दें कि कुछ महीने पहले भी ये परिवार जिले में DM और SDM से मदद की गुहार लगा चुका है उस दौरान मामले को रोक दिया गया था लेकिन, अब एक बार फिर जमीन की भूख दोनों भाईयों में बढ़ चुकी है। गरीब परिवार की मदद करने वाला इस समय गांव में कोई नहीं है और न्याय के लिए 50 परिवारों ने केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी को पत्र भी दिया था लेकिन, अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं है।

बता दें कि हलियापुर थाने में SO रहे अरशद खान से कई बार इन गरीबों ने मदद की गुहार लगाई थी लेकिन SO साहब ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए गरीबों के साथ गाली गलौज करके उन्हें थाने से भगा दिया था, फिलहाल 50 परिवार के लगभग 300 लोगों को बेघर होने का डर सता रहा है और अब वो इंसाफ की उम्मीद जिले के DM से लगा रहे हैं।

अपने आशियाने को बचाने के लिए राजेंद्र वर्मा, सालिकराम, रामकृपाल और रामकुमार वर्मा ने सांसद स्मृति ईरानी से न्याय की गुहार लगाई है। इन गरीबों का कहना है कि दीदी स्मृति ईरानी ऐसी सांसद हैं जो केवल वोट मांगने के लिए गांव नहीं आती हैं बल्कि वो अपने लोगों से मिलने के लिए गांव का दौरा करतीं हैं। अब इन गरीबों ने अपने आशियाने को बचाने के लिए सांसद स्मृति ईरानी से गुहार लगाई है।