नई दिल्लीः देश में ब्रेड और बटर का नाश्ता सबसे पसंदीदा है। बच्चों हों या बुजुर्ग सब ब्रेड और बटर काफी स्वाद लेकर खाते हैं। सोचिए जिस ब्रेड को आप खा रहे हैं उसमें कीड़े-मकौड़े मिलें तो क्या होगा। एक तो आपकी सेहत खराब तो होगी ही साथ ही हॉस्पिटल का खर्चा सो अलग।

दरअसल दिल्ली के पालम में शिव मंदिर मार्ग पर विजय कुमार खन्ना अपनी छोटी सी एक किराने की दुकान चलाते हैं। विजय कुमार को हार्वेस्ट कंपनी की डीलर पिंकी ने उन्हें कीड़े पड़े हुए ब्रेड दे दिया। जिसके बाद विजय कुमार ने ब्रेड वापस ले जाने के लिए कहा तो डीलर ने उनसे बेशर्मी दिखाते हुए ब्रेड को वापस नहीं करने की बात कही।

विजय कुमार ने जब इसकी शिकायत करने की बता कही तो डीलर पिंकी ने साफ-साफ कहा “जो करना है वो करो ब्रेड वापस नहीं होगी”। जिसके बाद विजय कुमार ने अपना दायित्व निभाते हुए हार्वेस्ट कंपनी में भी फोन किया लेकिन वहां से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

आपको बता दें कि विजय कुमार खन्ना लगभग 6 सालों से इलाके में अपनी किराने की दुकान चला रहे हैं। इस कीड़े पड़े ब्रेड को देख लेने के बाद लोगों ने उनकी दुकान से ब्रेड ले जाना कम कर दिया है जिससे उनको काफी नुकसान का समाना करना पड़ रहा है।

विजय कुमार खन्ना का कहना है कि “हार्वेस्ट कंपनी के डीलर की वजह से उन्हें काफी नकसान सहना पड़ रहा है और अब उनकी दुकान पर लोगों ने आना भी कम कर दिया है”। उनका कहना कि “नुकसान तो सह सकते हैं लेकिन, लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करके उनको पैसे नहीं कमाना है”