नई दिल्ली: कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर राजधानी दिल्ली (Delhi) में काबू में आ चुकी है.राजधानी में जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आने के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं. दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने कोरोना वायरस (COVID-19) के कम होते मामलों के बीच सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. कमेटी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि अब दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोले जाने चाहिए. राजधानी के सभी स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश रिपोर्ट में की गई है.
दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से सभी क्लासों के स्कूल खुलने चाहिए दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से सभी क्लासों के स्कूल खुलने चाहिए कमेटी ने अपनी सिफारिश करते हुए कहा सीनियर कक्षाओं (कक्षा 9 से 12) के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कहा है और इसके बाद मिडिल और अंत में प्राइमरी कक्षाओं को खोला जाना चाहिए.
कब और कैसे फिर से दिल्ली के स्कूलों को खोला जाए,DDMA की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.इस साल मार्च से दिल्ली में स्कूल बंद हैं।जनवरी 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में केवल सीनियर कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खुले थे.मार्च 2020 से ही जूनियर और प्राइमरी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद हैं.
0 Comments