यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस में जान फूंकने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंचीं हैं। लखनऊ में प्रियंका गांधी तीन दिनों तक रहेंगी और चुनावी रणनीति तैयार करेंगी।

लखनऊ पहुंचे ही प्रियंका गांधी का काफिला यहां पर जाम में फंस गया है. हुसैनगंज में बसों के आने से जाम लग गया. इसके बाद प्रियंका गांधी की सुरक्षा में लगा स्टाफ ही जाम को खुलवाने में जुट गया।

प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में कांग्रेस और प्रियंका गांधी ही मुख्य विपक्ष है।

अजय लल्लू ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार यूपी में कानून व्यवस्था, किसानों और अन्य बड़ी समस्याओं को लगातार उठाती रही है। दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी हैं. लंबे वक्त से प्रियंका लगातार यूपी को लेकर अपना एक्टिव मोड ऑन भी रखा है.

प्रियंका ने किया मोदी-योगी पर वार

अपने यूपी दौरे से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन वाराणसी में यूपी सरकार की तारीफ की, इसी मसले पर प्रियंका गांधी ने लिखा कि मोदी जी के सर्टिफिकेट से यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था की सच्चाई छिप नहीं सकती. लोगों ने अपार पीड़ा, बेबसी का सामना अकेले किया. इस सच्चाई को मोदी जी, योगी जी भूल सकते हैं, जिन्होंने कोरोना का दर्द सहा, वे नहीं भूलेंगे”