नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्र दिवस के 75 वे वर्षगांठ पर देशभक्ति पाठ्यक्रम को हरी झंडी देते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में सारे विषय पढ़ाए गए लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई गई।दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में अब बच्चे देशभक्ति पढ़ेंगे।

देशभक्ति की पढ़ाई अब दिल्ली के स्कूलों में होगी,आजादी के 75 साल के वर्षगांठ पर अब हम हर दिन आजादी की भावना का जश्न मनाएंगे और खुद को प्रतिबंध करेंगे।स्वतंत्रता दिवस का जश्न अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि वास्तविक होगा.

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एससीईआरटी और शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकों की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, सरकारी स्कूलों में देशभक्ति के पाठ्यक्रम पर चर्चा की.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एससीईआरटी दिल्ली के निदेशक ने देशभक्ति करिकुलम फ्रेमवर्क की एक प्रति भेंट की।

इस दौरान शिक्षा सलाहकार सहित दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक मौजूद रहे, इन्हीं लोगों को देशभक्ति करिकुलम को आखिरी रूप देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.टीम ने देशभक्ति पाठ्यक्रम ढांचे की मुख्य विशेषताओं को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया और योजना पर चर्चा की।

पूरी टीम को सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगो ने मिलकर बहुत शानदार काम किया है.70साल में हमने मैथ पढ़ाई,केमिट्री पढ़ाई, फिजिक्स पढ़ाई लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई। देशभक्ति की पढ़ाई अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में होगी ।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा साझा किए गए देशभक्ति करिकुलम फ्रेमवर्क तीन प्राथमिक लक्ष्यों पर आधारित है.2019 में 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस करिकुलम के विज़न को साझा किया था.

देश के प्रति छात्रों में गर्व की भावना पैदा करना.

जिम्मेदारियों के बारे में देश के प्रति जागरूकता पैदा करना.

बलिदान देने की प्रतिबद्धता देश के लिए.