जासूसीः ISI एजेंट पोखरण से गिरफ्तार, मददगारों की तलाश में जुटी दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस, जासूसी बड़ा रैकेट आएगा सामने!

by | 15 Jul 2021, 12:47:pm

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले हबीबुर्रहमान को राजस्थान के पोखरण से गिरफ्तार कर लिया है. हबीबुर्रहमान के पास से सेना के कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.

ISI एजेंट सप्लाई करता था सब्जियां

मिली जानकारी के मुताबिका हबीबुर्रहमान बीकानेर का रहने वाला है और वो पोखरण में आर्मी एरिया में सब्जियों की सप्लाई करता था।

दिल्ली आया एजेंट हबीबुर्रहमान

दरअसल, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने काफी समय से हबीबुर्रहमान पर नजर रख रही थी और मंगलवार को इस ISI एजेंट को गिरफ्तार क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसियां अब इससे पूछताछ कर रही हैं।

अहम दस्तावेज ISI एजेंट के पास मिले

ISI एजेंट हबीबुर्रहमान से पास से भारतीय सेना के कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं और आर्मी एरिया का नक्शा भी बरामद हुआ है. जांच में पता चला कि जो दस्तावेज इस एजेंट के पास से मिले वो आर्मी अफसर के जरिए उसे मिले थे। हबीबुर्रहमान उर्फ हबीब ने बताया दस्तावेज उसने आगरा में तैनात सेना के जवान परमजीत कौर से लिए थे और कमल नाम के एक शख्स को ये सभी अहम दस्तावेज सौंपना था.

दिल्ली पुलिस आज इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है, इसके साथ ही जासूसी का एक बड़े रैकेट भी हमारे सामने आ सकता है। हबीबुर्रहमान के अलावा पुलिस ने कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया है। जांच एजेंसियां अब हबीबुर्रहमान का साथ देने वालों की तलाश में जुट गई है।

Author

1 Comment

  1. Mayank shukla

    Super

    Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment