महिलाएं अपने स्किन को लेकर काफी चिंतित रहती हैं। अपने नेचुरल ब्यूटी को निखारने के लिए अक्सर नए-नए तरीके के घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आजकल इतने भाग -दौड़ वाली जिंदगी में आसानी से कैसे अपने स्किन को निखारा जाए उसका बेहद आसान उपाय है कॉफी आइस क्यूब। कॉफी आइस क्यूब इसलिए क्योंकि कॉफी में बहुत सारे पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट हैं।

कॉफी आइस क्यूब आपके स्किन को बेहतरीन ढंग से निखरेगी, कॉफी के बर्फ का टुकड़ा आपके स्किन पर एक जादू की तरह काम करेगा और आपके स्किन को गहराई से साफ करेगा।
अगर आप इसको रूटीन से इस्तेमाल करें तो आपकी स्किन प्रॉब्लम्स खत्म हो जाए जैसे डल स्किन ,सनबर्न ,छुरिया।

कॉफी आइस क्यूब बनाने का तरीका

एक स्ट्रांग कॉफी बनाने के लिए1 कप गर्म पानी ले 2-3 बड़े चम्मच इंस्टेंट ऑर्गेनिक कॉफी का उपयोग करें। इसके बाद आप इस कॉफी को हल्का ठंडा होने दें। इसके बाद आप इसे आइस क्यूब ट्रे में डालें और जमने के लिए फ्रीजर में रख दें। आप चाहें तो कॉफी में मिश्रण में थोड़ा शहद भी मिक्स कर सकती हैं और फिर उसे फ्रीज कर सकती हैं।

कॉफी आइस क्यूब को लगाने के फायदे

कॉफी आइस क्यूब ऑइली स्किन के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि यह स्किन पर अतिरिक्त तेल का उत्पादन करने वाले सीबम को नियंत्रित करती है।

ये आपको बिल्कुल शानदार लुक देती है जिससे आपकी स्किन यंग व सुंदर नजर आएगी ।

कॉफी आइस क्यूब में एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ क्लोरोजेनिक एसिड होता है जो मुंहासे और फुंसियों से लड़ने में काफी मददगार होता है