नई दिल्ली : केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ।अफगान के अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे पर हालात बेहद खराब है काबुल पर कब्जे के बाद से ही ,एयर स्पेस बंद होने की वजह से भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।


अफगानिस्तान स्पेशल सेल के गठन के बाद तालिबान के खौफ में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय ने लोगों से नए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने का निवेदन किया है।केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट में शेयर करते हुए अफगान में फंसे भारतीयों को मदद के लिए संपर्क करने का आग्रह किया है।

अफगानिस्तान में सभी भारतीय नागरिकों को सहायता के लिए विशेष अफगानिस्तान सेल से संपर्क करने की जरूरत है।यहां कॉन्टैक्ट डिटेल दिया गया है अगर आपने पहले संपर्क नहीं किया तो उस पर संपर्क कर सकते हैं।

कई फोन नंबर, व्हाट्सएप नंबर और एक ईमेल आई साझा की है अरिंदम बागची ट्वीट में ।जिस पर मदद के लिए अफगानिस्तान से भारतीय नागरिक संपर्क साध सकते हैं।अफगानिस्तान के हालात बेहद खराब है,तालिबान की वापसी के बाद से ही।अब भी वहां कई भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं।

भारत इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोगों को लाया भी गया है। काबुल हवाई अड्डे पर विमानों को उतरने की मंजूरी का इंतजार हैं।भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर उतरने की मंजूरी का बुधवार को घंटों इंतजार करना पड़ा।