आयुष विश्वविद्यालय की जमीन का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया निरीक्षण, राष्ट्रपति रखेंगे 28 अगस्त को आधारशिला

by | 5 Aug 2021, 2:56:pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर आए, उन्होंने भटहट के पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय की जमीन का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 अगस्त को इसकी आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री उनके आगमन को देखते हुए सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लेने वहां गए।

विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पहुंचे गोरखनाथ विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने ।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के सूचना मिलते ही डीएम विजय किरन आनंद ,सीडीओ इंद्रजीत सिंह और कई अफसर पहुंचकर तैयारियां देखने के साथ-साथ निर्माण स्थल पर पहुंचने वाले रास्ते को साफ सुथरा कर उसकी पूरी तरह से सफाई कराई गई।

विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद गोरखनाथ विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के 1 साल पूरे होने पर अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

सीएम ने दिया निर्देश कार्यक्रम स्थल के पास ही बनाए हेलीपैड।

समीक्षा बैठक के दौरान एनेक्सी भवन में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बताया कि आयुष विश्वविद्यालय के समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास कारखाना स्थित सीमा सुरक्षा बल परिसर में जगह चुनी गई है।

पिपरी- तरकुलहा गांव में शिलान्यास स्थान के पास ही हेलीपैड के लिए जमीन ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment