नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में श्मशानघाट पर 9 साल की बच्ची के साथ रेप कर हत्या के मामले में पीड़ित परिवार हर कीमत पर न्याय दिलाने की बात कही है।

पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से मुलाकात कर इंसाफ की मांग की। वहीं राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि, “पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं हो रहा है, और जबतक मामले में न्याय नहीं मिलता मैं परिवार के साथ खड़ा रहूंगा”।

स्थानीय लोग भी बच्ची के साथ हुई हैवानियत का विरोध रविवार की रात से ही कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये मामला दिल्ली के ओल्ड नांगल गांव का है, यहां बच्ची श्मशान घाट के वाटर कूलर से पानी लेने गई थी। इस दौरान वहां 4 लोगों ने नाबालिग का रेप कर हत्या कर दी।

रेप और हत्या के इस मामले में पुलिस ने श्मशान के पुजारी राधेश्याम के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं मृतक बच्ची की मां ने बताया कि आरोपियों द्वार उनकी मर्जी के बिना ही बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

बच्ची के परिवार को हैवानों को किया गुमराह

रेप और हत्या के आरोपी पुजारी और उसके कुछ साथियों ने बच्ची के परिवारवालों को बताया कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई। हैवानियत के आरोपियों को बच्ची को गुमराह करते हुए कहा कि वो इस घटना की जानकारी पुलिस को न दें क्योंकि पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके अंग निकाल लिए जाएंगे। जिसके बाद आरोपियों ने अपने कुकर्म को छिपाने के लिए बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया था।

पीड़ित परिवार से मिलेंगे सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वो पीड़ित परिवार से मिलकर उनको इंसाफ दिलवाने में उनकी मदद करेंगे।

बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामले में राजनीतिक रोटी सेंकने में कोई भी चूकना नहीं चाहता है। भीम आर्मी के मुखिया चंद्र शेखर ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही।