UP विस चुनाव 2022: प्रियंका गांधी आईं एक्शन में, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक

by | 12 Jul 2021, 2:51:pm

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा की गई.

इन मुद्दों को कांग्रेस चुनाव में उठाएगी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस सलाहकार परिषद और रणनीतिक समूह की इस डिजिटल बैठक में प्रियंका ने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा, महंगाई, महिला विरोधी अपराधों और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. बैठक में यह फैसला किया गया कि महंगाई, बेरोजगारी और ‘जंगलराज’ के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर और मजबूती से उतरेगी.

प्रियंका गांधी ने पहले भूपेश बघेल से की मुलाकात

रविवार को प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ भी बैठक की थी. बघेल के उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और बूथ प्रबंधन के साथ कांग्रेस संगठन को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है.

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस की इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस महासचिव ने महंगाई, कोरोना, पंचायत चुनावों, संगठन प्रशिक्षण शिविरों पर चर्चा की प्रियंका ने कहा, ‘बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल, फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.. छुट्टा जानवरों से किसान बेहाल हैं. किसानों की लागत दुगुनी हो गई, लेकिन आय घट गई है.’

उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिंसा बम, पत्थर, और गोलियां चलाईं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस सलाहकार परिषद एवं रणनीतिक ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि यूपी सरकार हर मुद्दे पर विफल है.

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment