Open AI ये वो कंपनी है जो ChatGPT बनाती है, इसके एक पूर्व कर्मचारी की लाश एक बंद कमरे में मिली है. सुचिर बालाजी अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए.
सुचिर बालाजी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में रहते थे, इन्होंने Open AI पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया था. सैन जोस मर्करी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सुचिर बालाजी की मौत की पुष्टि सैन फ्रांसिस्को पुलिस और शहर के चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने की, उनके मुताबिक (चीफ मेडिकल एग्जामिनर) ये एक आत्महत्या है, किभी भी तरह की गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं है’.
26 साल के सुचिर बालाजी ने लगभग 4 साल तक Open AI में काम किया था. New York Times से बताचीत के दौरान सुचिर बालाजी ने कहा था कि, “ये तकनीक समाज को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम करेगी”.
इस इंटरव्यू के बाद सुचिर की बातों पर लोगों ने ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रिया दी. इसमें SpaceX कंपनी के मालिक एलॉन मस्क भी शामिल थे, उन्होंने इस पर hmmm कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
Open AI के प्रबंधन ने सुचिर बालाजी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, “ये खबर जानकार हम काफी दुखी हैं, इस कठिन समय में हमारी संवेदना परिवार के साथ है”.
सोशल मीडिया पर सुचिर का पोस्ट:
X पर अक्टूबर में सुचिर ने अपने हैंडल से पोस्ट कर बताया था कि, “4 साल तक मैंने Open AI में काम किया इसमें 1.5 साल मैंने ChatGPT पर काम किया, शुरुआत में मुझे इसके कॉपीराइट, फेयर यूद के बारे में उतनी जानकारी नहीं थी, जब ZEN AI कंपनियों के खिलाफ सभी मुकदमों को देखा तो मेरी उत्सुकता इसमें बढ़ गई”.
सुचिर बालाजी ने आगे लिखा कि, “मैंने इस मामले को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश की, तो मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि फेयर यूज कई ZEN AI उत्पादों के लिए एक बहुत ही अविश्वसनीय डिफेंस की तरह लगता है”.
सुचिर बालाजी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए बर्कले कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी गए थे. वह कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े थे.