अमेरिका की संसद में पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ, पीएम के संदेश के दौरान 12 बार खड़े हुए सांसद

by | 23 Jun 2023, 06:10

पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने अमेरिका की दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं पहली बार प्रधानमंत्री बनकर यहां आया थो तो भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 10वें नंबर पर था। 

2023 में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 5वें नंबर पर है और वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारत में विविधता में एकता के रूप को अमेरिकी सांसदों को बखूबी समझाया, पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे यहां 2500  से अधिक राजनीतिक दल हैं और विभिन्न राज्यों में 20 अलग-अलग पार्टियां शासन करती हैं इसके बाद भी हमारी भाषा एक है। 

पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के रक्षा सहयोग को अहम बताया।

अमेरिकी संसद में रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र

पीएम मोदी ने अमेरिका की संसद में शांति और सद्भाव का भी संदेश दिया। पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि ये युग युद्ध की नहीं बल्कि मिलकर आगे बढ़ने का है, इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि ये समय खून बहाने का नहीं बल्कि मानव की रक्षा के लिए कदम बढ़ाने का समय है। 

कमला हैरिस से इशारे में समोस कॉकस का जिक्र

अमेरिकी संसद में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों के लिए भी बोला। पीएम ने कहा कि इस संसद में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी जड़े भारत से जुड़ी हुईं हैं। उनकी इस सदन में मौजूदगी ने भारत के मान को बढ़ा दिया है।

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की तरफ इशारा कर पीएम मोदी ने कहा कि, ये जो मेरी पीछे खड़ी हैं इन्होंने तो नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसके बाद अमेरिका के सांसदों ने तालियां बजाकर ठहाके भी लगाए।

पीएम मोदी ने कहा मुझे ये बताया गया कि अमेरिका की संसद में समोसा कॉकस का स्वाद आ गया है और उम्मीद है कि जल्द ही कई तरह के भारतीय व्यंजन इस संसद में नजर आएंगे।

बात दें कि अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों को समोसा कॉकस कहा जाता है जो अमेरिका की सीनेट या फिर उनकी किसी भी प्रतिनिधि सभा का हिस्सा होते हैं। 

पीएम के साथ सेल्फी के लिए लगी लाइन

पीएम मोदी अपना भाषण खत्म करने के बाद जैसे नीचे आए तो अमेरिकी सांसद से वो घिर गए इसके बाद एक-एक कर कई सांसदों ने उनसे ऑटोग्राफ मांगे और सेल्फी लेने के लिए लाइन में खड़े हो गए।

पीएम मोदी के एक घंटे के भाषण के दौरान 12 बार खड़े होकर उनके तालियां बजाईं, इस दौरान सभी सांसदों ने पीएम मोदी के भाषण को बड़ी ही उत्सुकता के साथ सुना। 

 

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *