9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने UN मुख्यालय में योग किया, इस कार्यक्रम में 180 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

पीएम योग दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत से आया है इसे कोई नकार नहीं सकता है। योग पर किसी भी तरह का कोई कॉपी राइट नहीं है ये पूरी तरह से फ्री है और इसके लिए भारत को रॉयल्टी भी नहीं देनी पड़ेगी। 

पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत की परंपराओं की तरह प्राचीन है और जीवंत होने के साथ-साथ गतिशील भी है।

UN मुख्यालय में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि योग हमारे जीवन जीने का एक तरीका तो है लेकिन साथ में हमारे विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का तरीका भी है। 

वसुधैव कुटुम्बकम के थीम पर आधारित इस योग कार्यक्रम में UN के सभी उच्चाधिकारी, डिप्लोमैट के साथ दुनिया से आईं सभी ऊंची शख्सियत शामिल रहीं। 

पीएम मोदी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि, आप सभी यहां आए इससे मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई, योग हमें जोड़ता है और आज आप इसलिए मेरे साथ हैं, योग दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है।

पीएम मोदी ने किया योगासन

इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन पीएम मोदी ने कुल 6 तरह के आसन किए, जिसमें भद्रासन, शव आसन, पवन मुक्त आसन, भुजंग आसन, उतान शिशुनासन और उष्ट्रासन शामिल थे।

गिनीज बुक में शामिल योग

UN मुख्यालय में आयोजित हुए इस 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। योग के इस सत्र में 180 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।