लखनऊ: एक तो राज्य में सूर्य का ताप और निकाय चुनाव की गर्मी ने तापमान हाई कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में प्रचार के लिए उन्नाव पहुंचे। जहां जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जय श्री राम के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि यूपी नगर निकाय का ये चुनाव छोटा नहीं हैं और 6 करोड़ की आबादी वाले इलाके में चुनाव छोटा हो भी नहीं सकता है।
सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब आपको अपने इलाके में विकास की गंगा बहाने के लिए डबल नहीं ट्रिपल इंजन लगाने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कानून व्यवस्था का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में किसी भी तरह के माफिया-अपराधी के भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचारी की जगह नहीं है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के बाद से दुनिया भारत को एक सम्मान की नजर से देखती है और भारतीयों को भी सम्मान के साथ देखा जा रहा है।
दंगा भूल चुका है यूपी
उन्नाव की जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब दंगा क्या होता है पिछले 7 सालों में यहां की जनता की भूल चुकी है । सीएम योगी ने कहा “नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में है सब चंगा” । सीएम योगी ने कहा कि आज के उत्तर प्रदेश में रात में दुकाने खुल रही हैं, सड़कें बन रही हैं, हाई-वे बन रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं और अयोध्या में दीपोत्सव का रिकॉर्ड भी बन रहा है।
0 Comments