ईरान नेशनल स्टूडेंट यूनियन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार के खिलाफ हिजाब विरोधी प्रदर्शन को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी के करीब 1200 छात्रों को जहरीला खाना दिया गया है जिसके बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ गई।

ईरान में हिजाब के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि अभी तक सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है कि कानून में क्या-क्या बदलाव किए गए है। वहीं ईरान की मोरैलिटी पुलिस को भी भंग कर दिया गया। इसके बाद अब नेशनल स्टूडेंट यूनियन ने दावा किया है कि करीब 1200 छात्रों को जहरीला खाना खिलाया गया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक दिन बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाना था। इससे पहले ही सैकड़ों छात्रों की तबीयत खराब हो गई। उनका कहना है कि कई छात्रों को फूड पॉइजनिंग हो गया, जबकि कुछ छात्रा बेहोश भी हो गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए खराजमी और अर्क विश्वविद्यालय की कैफिटीरिया में खाना खाना बंद कर दिया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि छात्रों को यह शिकायत जलजनित बैक्टीरिया के कारण हुई है। जबकि छात्रों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर जहरीला खाना दिया गया।

बता दें कि पिछले करीब दो महीने से हिजाब को लेकर ईरान की इस्लामिक सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन का असर ईरान के बाहर अन्य देशों में भी हुआ है। ज्ञात हो कि 22 वर्षीय छात्रा महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद ईरान समेत कई देशों में हिजाब के खिलाफ काफी प्रदर्शन हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक ईरान में अलग-अलग प्रदर्शनों में करीब 450 लोगों की जान चली गई है।