मानसून जहां एक तरफ लोगों के चेहरे पर खुशी लाया है वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्य में ये कहर बन गया है। पिछले 3 दिनों से देश में हो रही मूसलाधार बारिश ने कोहराम मचा रखा है।
मूसलाधार बारिश का कहर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है साथ ही उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है।
इस कहर वाली बारिश ने उत्तर भारत में अब तक 41 से अधिक लोगों की जान पिछले 3 दिनों में ले ली है, सरकार की तरफ से राहत और बचाव कार्य के लिए सेना, SDRF और NDRF को तैनात किया गया है।
वहीं अगर हिमाचल की बात करें तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि बारिश के संबंधित घटनाओं में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएम ने बताया कि इस बार बारिश ने पिछले 50 सालों को रिकॉर्ड दिया है। चंद्रताल, लाहौल और स्पीति में तेलगी और पागल नाले के बीच फंसे 400 पर्टकों और स्थानीय लोगों को सेना और NDRF की मदद से बचाया गया है।
बारिश ने किस राज्य में कितनी ली जान
इस भयंकर बारिश ने अब तक कई जिंदगियों को खत्म कर दिया है। उत्तराखंड में भारी बारिश और भू-स्खलन में रविवार तक 9 लोगों की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग घायल हो गए।
फिलहाल खराब मौसम रहने और भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है। वहीं कई जगहों पर भू-स्खलन होने से नेशनल हाईवे सहित कई मार्ग बंद हो गए।
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी भारी बारिश की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई। हरियाणा और पंजाब में बारिश में 9 लोगों की मौत हो गई है।
मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में नदियां उफान पर हैं। दिल्ली में सड़कें तालाब में बदल चुकी हैं और जगह पर वाहन सैलाब में बहते नजर आए।
उत्तर भारत के 4 राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए NDRF की 39 टीम को तैनात किया गया है।
0 Comments