प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर का दौरा करेंगे। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी पूर्वांचल में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी गोरखपुर दौरे के दौरान गीतार प्रेस भी जाएंगे, जहां आर्ट पेपर पर शिव पुराण का विमोचन करेंगे।

वहीं कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे। गोरखपुर में वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जो अयोध्या होते हुए प्रयागराज तक जाएगी।

गोरखपुर जिला प्रशासन ने भी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां तेज कर दी है। बता दें कि पीएम मोदी मई में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल होते लेकिन निगम चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे।

100 साल के इतिहास में पहली बार दौरा

गीता प्रेस गोरखपुर 100वीं स्वर्णिम इतिहास में कोई पीएम पहली बार यहां का दौरा करेगा। यहां अब तक पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और शताब्दी समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां शिरकत कर चुके हैं।

वहीं पीएम मोदी के यहां आने की सूचना मिलने के बाद गोरखपुर प्रशासन ने यहां का दौरा किया। बता दें कि कुछ दिन पहले की पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली एक कमेटी ने ‘गांधी शांति पुरस्कार’ से गीता प्रेस गोरखपुर को सम्मानित किया था।

कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी का दौरा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे होगा और वो इतनी देर में गोरखपुर और कुशीनगर का दौरा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बीजेपी महासंपर्क अभियान की झलक भी गोरखपुर दिखाएंगे, पीएम मोदी यहां जनता को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के 9 साल में किए गए कार्यों को जनता के साथ साझा करेंगे।