नाबालिग पहलवान से यौन उत्पीड़ने के मामले में यूपी के कैसरगंज से सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है।

दिल्ली पुलिस ने आज अदालत में सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए 7 पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में चार्जशीट को दाखिल किया।

एक चार्जशीट को पटियाला कोर्ट में और दूसरी राउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल की गई। सभी चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी गई है।

यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस ने दो मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों का था और दूसरा मामला एक नाबालिग के शिकायत करने पर दर्ज किया गया था।

यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करानी वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपना बयान बदल दिया था और WFI के पूर्व अध्यक्ष पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

मजिस्ट्रेट के सामने नाबालिग महिला पहलवान ने अपने बयान में यौन शोषण की बात कही थी लेकिन फिर बयान बदलते हुए उसने भेदभाव का आरोप लगाया ।