यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा जिसे हर किसी ने पूरा करने की कोशिश की। ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ अभियान में यूपी के गांवों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अभियान में सुल्तानपुर जिले के हलियापुर गांव में बने सावित्री शिक्षा निकेतन के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान को सफल बनाया।
‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ अभियना में सावित्री शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चों ने लगभग 100 से अधिक पौधे लगाए और राज्य को 15 प्रतिशत हरित बनाने के लक्ष्य में अपना योगदान दिया।
आस्था का विषय बना पर्यावरण की रक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा हमारे लिए आस्था का विषय बन गया है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन है क्योंकि हमारी पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की है। अब वक्त आ गया है कि आने वीली पीढ़ियों के लिए इस प्रकृति को बचाया जाए।
पौधारोपण के लिए भूमि का किया गया चयन
सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि पौधारोपण हर जगह हो जिससे पूरे प्रदेश में हरियाली की अलग ही छटा लहराए। वन भूमि, ग्राम पंचायत व सामुदायिक भूमि, विकास प्राधिकरण औद्योगिक परिसर भूमि, रक्षा-रेलवे की भूमि, किसानों के सहयोग लेते हुए उनकी भूमि, नागरिकों की ओर से निजी परिसर में पौधारोपण कर यूपी को हरा-भार किया जाए।
0 Comments