सीएम योगी ने 76 परिवार का सपना किया पूरा, महिलाएं बोलीं योगी जैसा कोई नहीं

by | 1 Jul 2023, 07:11

सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के दौरे के दौरान वो हुआ जिसकी कल्पना करना शायद ही किसी ने की होगी।

पूर्व बाहुबली सांसद और माफिया अतीक अहमद से वापस से ली गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबी 76 गरीब परिवार को सौंपी तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

प्रयागराज के लूकरगंज में बनाए गए इन फ्लैट के निर्माण कार्य का शुभारंभ 2 साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों से ही हुआ था।

सीएम योगी ने प्रयागराज वासियों को ₹767 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान 250 योजानों का सीएम योगी ने शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

सीएम योगी ने लोगों को उनके सपनों के महल की चाबी सौंपने के बाद कहा कि, देखा जाए तो ये केवल 76 फ्लैट हैं लेकिन इसके पीछे भाव ये है कि कुख्यात माफियाओं से मुक्त करवाकर गरीब जरूरतमंद को दिए जा रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज वो जगह है जहां शिक्षा और न्याय दोनों का संगम है। लेकिन कुछ माफियाओं ने इस पावन नगरी को अपवित्र करने का काम किया था।

सीएम योगी ने कहा कि सभी विकास प्राधिकरणों से कहना चाहूंगा कि वो भी माफियाओं के कब्जे से वापस ली गई जमीनों पर गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए घर का निर्माण करें।

इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा कि इन 76 परिवार के लिए यहां एक कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण किया जाना चाहिए जिससे ये लोग यहां सार्वजनिक मांगलिक कार्यक्रम कर सकें।

अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 6 साल भारत सरकार के कहने पर भी गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत घर नहीं मिलते थे, पिछले 6 साल में हमारी सरकार ने यूपी में 54 लाख आवास दिए हैं।

विपक्ष पर सीएम योगी का करारा हमला

सीएम योगी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पहले सरकार माफिया के साथ खड़ी रहती थी और जातियों के नाम बंटवारा करती थी, गरीबों के साथ खड़ी नहीं होती थी।

हमारी डबल इंजन की सरकार में माफियाओं को उखाड़ फेंकने का काम किया जा रहा है, ये सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। आपकी ये सरकार गरीबों को आगे बढ़ाने और उनके सिर पर छत देने की काम कर रही है।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें 36 लाख करोड़ का निवेश मिला है, प्रदेश में माफिया की तूती बोलती तो ये निवेश मिलना मुश्किल था।

सीएम योगी ने कहा कि 2025 में होने वाला महाकुंभ इस बार भव्य और दिव्य होने वाला है आप सभी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएं।

एक मां का सपना सीएम योगी ने पूरा किया

लूकरगंज में जब सीएम योगी ने मुस्लिम महिला जाहिदा फातिमा को फ्लैट की चाबी सौंपी तो वो भावुक हो गईं। मीडिया से बात करने के दौरान जाहिदा ने कहा कि, मैं आज बहुत खुश हूं कि सीएम योगी ने मेरी मां का सपना पूरा कर दिया, हम पिछले 30 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं, मैं सीएम योगी का जितना धन्यवाद करूंगी ये उतना ही कम होगा। जाहिदा ने कहा कि सीएम योगी ने एक डूबते को सहारा दिया है और मेरी जैसे कई लोगों के खुशी दी है इसके लिए उनका धन्यवाद।

वहीं एक अन्य लाभार्थी महिला ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, सीएम योगी ने हमारी अपने घर की कल्पना को पूरा किया है। महंगाई के इस दौर में हमने नहीं सोचा था कि मेरे पास अपना घर होगा। आज सीएम योगी की वजह से हम अपनी छत के नीचे हैं और अब कोई नहीं कहेगा कि हटो यहां से, यहां पानी की दिक्कत है।

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *