चांदनी चौक में ओमेक्स चौक के “आम रसिया” मैंगो फेस्ट का आयोजन
by Kunwar Digvijay Singh | 13 Jun 2024, 12:42:pm
दिल्ली- पुरानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाला चांदनी चौक सदियों से खाने के शौकीनों के लिए प्रमुख डेस्टिनेसन रहा है। जैसे ही गर्मियों का सीजन शुरू होता है, आम अपनी रसीली मिठास के साथ, इन हलचल भरी सड़कों और गलियों का अभिन्न अंग बन जाते हैं। पिछली पीढ़ियों से लेकर आज तक चांदनी चौक के लोग आम के स्वादिष्ट स्वाद के साथ गर्मियों का जश्न मनाते हैं। दिल्ली के चांदनी चौक के ओमेक्स चौक में आम रसिया फेस्टिवल लगा है, जो 16 जून तक चलेगा। 16 जून तक चलने वाला यह फेस्टिवल विज़िटर्स को भारत के पसंदीदा फल के मनोरम आनंद के साथ एक आकर्षक अनुभव दिलाएगा।
इस फेस्टिवल में आम खाने से लेकर बहुत सारे तरह-तरह के एक्टिविटी करने को मिलेंगे. जैसे कि यहां वीकेंड पर एक कंपटीशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें 12 जून को मदर शेफ सेशन भी शामिल है, जहां माताएं स्वाद के साथ परंपरा का मिश्रण करते हुए आम की रेसिपी साझा करेंगी। वहीं, 15 जून को फेस्टिवल में बच्चों के लिए मनोरंजक एक्टिविटी और प्रतियोगिताओं आयोजित की जाएगी। उत्सव का समापन 16 जून को शेफ के कुकिंग सेशन के साथ होगा, जहां शेफ आम के नवीन व्यंजन तैयार करके अपना टैलेंट दिखाएंगे।
ओमेक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल का कहना है कि, “हमें ओमेक्स चौक पर आम रसिया की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। इस फेस्टिवल में लोगों को आम खाने से लेकर बहुत सारे एक्टिविटी करने को मिलेंगे”। आम रसिया में आम के हर टुकड़े के साथ, विजिटर्स समृद्ध सांस्कृतिक टेपेस्ट्री और पाक परंपराओं का आनंद ले सकेंगे। इस फेस्टिवल में आने वालों को बहुत सारे मशहूर आम खाने को मिल जाएंगे,जैसे- दशहरी आम, तोतापुरी आम, सफेदा आम और भी बहुत सारे आम खाने को मिल जाएंगे।
-
Kunwar Digvijay Singh - Media Professional
Kunwar Digvijay Singh is a seasoned media professional with seven years of diverse experience across various domains of the media industry. His career spans business media, Hindi electronic media, social media, and web media, showcasing his adaptability and expertise in a rapidly evolving media landscape.
Starting his journey in business media, he developed a keen understanding of corporate communications and industry reporting. His transition into Hindi electronic media allowed him to connect with a wider audience, honing his storytelling and broadcasting skills. In the ever-expanding realm of social media, Kunwar leveraged his expertise to craft impactful campaigns, enhance brand visibility, and engage audiences through creative content strategies. His proficiency in web media further highlights his ability to navigate digital platforms, driving traffic and ensuring content reaches its target effectively.
Throughout his career, Kunwar has demonstrated a passion for content creation, strategic communication, and media management. His ability to merge traditional media principles with modern digital practices has set him apart in the industry. With a deep understanding of media dynamics and a commitment to delivering value-driven content, he continues to thrive as a versatile and dynamic media professional.
View all posts
0 Comments