देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है, हम बात कर रहे हैं श्री सीमेंट एजेंसी की जो चर्चा में अच्छे कर्मों से नहीं बल्कि टैक्स चोरी के आरोपों से घिरी हुई है।


IT की छापेमारी ब्यावर, चित्तौडगढ़, अजमेर और जयपुर में हुई। छापेमारी में अब तक ₹23000 करोड़ की टैक्स चोरी के डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि श्री सीमेंट कंपनी का हेडक्वार्टर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है। इस कंपनी में छापेमारी पिछले 4 दिनों से चल रही है।

कंपनी के शेयर हुए धड़ाम

श्री सीमेंट कंपनी पर छापेमारी की खबरें सामने आने के बाद इसके शेयर में रफ्तार के साथ गिरावट शुरु हो गई है। BSE में पूरे हफ्ते के 5 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर में 4.43% की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को भी श्री सीमेंट के शेयर 1.83% की कमजोरी के साथ ₹25150 बंद हुए। वहीं कंपनी की मार्केट कैप अब ₹90743 करोड़ हो गई है।

हजारों करोड़ टैक्स गबन का आरोप

अब तक मिली खबर के मुताबिक श्री सीमेंट कंपनी ने हर साल ₹12000 से ₹14000 करोड़ का टैक्स गबन किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने कोयला और उसके लिए किए जाने वाले भुगतान में भी भारी गड़बड़ी की है। IT विभाग ने कई एग्रीमेंट को भी जब्त कर लिया है।

कंपनी का घटा मुनाफा

श्री सीमेंट कंपनी के मार्च 2023 क्वार्टर के अंदर शुद्ध मुनाफे में 15% की गिरावट देखने को मिली है। इस कंपनी का मुनाफा केवल ₹546 करोड़ ही रह गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹645 करोड़ था। अगर हम कंपनी में बिक्री की बात की जाए तो सालाना आधार पर 17% बढ़कर ₹4,785 करोड़ की हुई।