देश में कोरोना के प्रकोप और तीसरी लहरी की आशंका को देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। देश भर के अन्य राज्यों में तेजी से वैक्सीनेशन चल रहा है ऐसे में जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा जारी किए आवेदन से बच्चों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ सकती है।
जॉनसन एंड जॉनसन ने बच्चों के ट्रायल के लिए 17 अगस्त को केंद्रीय औषधि नियंत्रण मानक नियंत्रण संगठन को आवेदन पत्र जारी कर 12 से 17 वर्ष के बच्चो की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की इजाजत मांगी है। जैसे-जैसे 18 से उच्च वर्ग की आयु की वैक्सीनेशन प्रक्रिया बढ़ रही है उसको ध्यान में रखते हुए जॉनसन एंड जॉनसन ने वैक्सीन ट्रायल की अनुमति मांगी है।
इनका कहना है कि वे वैक्सीन की सुविधा को विश्व में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बच्चों को भी वैक्सीन की जरूरत है। कोरोना से बचाव के लिए हाई इम्यूनिटी अत्यंत आवश्यक है जॉनसन एंड जॉन्सन क्लिनिकल ट्रायल और सभी महत्वपूर्ण कार्य करने में जुटा है।
Very Nice