सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ बड़े स्तर पर वार्ता की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लॉयड ऑस्टिन की ये वार्ता दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने पर केंद्रित थी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीटर पर अपनी मीटिंग की जानाकारी देते हुए कहा कि, अपने दोस्त ऑस्टिन से मिलकर खुशी हुई. हमारी वार्ता रणनीति हितों और सुरक्षा सहयोग में भारत-अमेरिका की साझेदारी में महत्वपूर्ण है।

भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा

6 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जर्मनी के रक्षा मंत्री के साथ बैठक करेंगे। इस दोनों नेताओं की बैठक औद्योगिक सहयोग पर ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

पीएम मोदी जाएंगे वॉशिंगटन

अमेरिकी रक्षा सचिव की इस दो दिनों की यात्रा के बाद पीएम मोदी लगभग 2 हफ्ते अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान भारत-अमेरिका के औद्योगिक सहयोग, रक्षा सहयोग के अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी।